आखिर क्या है रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू में कही बातों का आधार, पढ़ें ये रिपोर्ट!
Bollywood

आखिर क्या है रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू में कही बातों का आधार, पढ़ें ये रिपोर्ट!

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की के सातवें दिन सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया। एक तरफ सीबीआई जांच चल रही है तो दूसरी सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का एक इंटरव्यू सामने आया है।

यह इंटरव्यू इंडिया टुडे की ओर से किया गया है। इस इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार के बीच रिश्तों को लेकर भी बात किया है। रिया चक्रवर्ती ने सुशांत और उनके परिवार के बीच रिश्तों को लेकर दावा किया है कि सुशांत और उनके परिवार के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। रिया ने दावा किया है कि सुशांत और उनके पिता के बीच रिश्ते बचपन से ठीक नहीं थे। सुशांत की जिंदगी में मेरे आने से पहले, वह अपने पिता से पांच साल तक नहीं मिले थे।

Read Also : हार्डडिस्क डिलीट मामले से रिया चक्रवर्ती छुड़ा रही दामन, NCB ने लिया लपेटे में

रिया ने कहा कि सुशांत झूठे लेख और मी टू के मामले से परेशान थे। मी टू का आरोप लगाए जाने की वजह से वह काफी  परेशान रहा करते थे। रिया ने आगे कहा कि मैंने सुशांत से प्यार किया है और मेरे बारे में इतने सारे आरोप लग रहे हैं। रिया ने कहा कि जनता से अपील करती हूं कि सच का साथ दें।

8 जून को घर छोड़े जाने के सवाल पर रिया चक्रवर्ती ने कहा कि मई के मध्य तक सुशांत सिंह राजपूत कूर्ग शिफ्ट होने की बात कर रहा था। उनके सपने थे शांति, खेती, पहाड़। हम दोनों का मानना था कि एक साल में इस तरह से एक फिल्म तो कर सकते हैं। तीन जून को मैंने एक डॉक्टर से संपर्क किया और कहा कि मुझे लग रहा है कि सुशांत डिप्रेशन में जा रहा है।

Read Also : बॉलीवुड के मशहूर नशेड़ी स्टार जिन्होंने बर्बाद किया अपना करियर

दरअसल इस मामले में अभी तक यही साफ नहीं हो पाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को फंदे से लटका हुआ सबसे पहले किसने देखा था। 14 जून को हुई इस घटना के दौरान घटनास्थल पर सुशांत के अलावा चार लोग थे। इनमें से तीन सुशांत के नौकर थे और उनका दोस्त सिद्धार्थ पिठानी था। सीबीआई इनसे लगातार पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X