बॉलीवुड एक्ट्रेस रीया सेन ने फाइनली अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी के साथ बुधवार को शादी कर ली है. रीया से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि शादी में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई. कुछ दिनों पहले ही रिया और शिवम के शादी करने की खबरें सामने आई थीं. अपना सपना मनी मनी एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर के साथ ढेर सारी फोटोज मौजूद हैं, जिसकी वजह से दोनों के अफेयर की खबरें सामने आईं. रीया ने हाल ही में उस वक्त सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने एकता कपूर की वेब सीरिज रागिनी एमएमएस 2.2 के जरिए एक्टिंग डेब्यू किया था. शूटिंग के अलावा उनकी शादी की खबर डिजिटल मीडिया पर आने की वजह से उनके कुछ फैंस के दिल जरूर टूट गए होंगे. अतीत में रिया स्टाइल, दिल विल प्यार व्यार, झंकार बीट्स, तेरे मेरे फेरे और तमिल फिल्म ताज महल में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने दर्जनों बंगाली फिल्मों में काम किया है. रीया पिछले कुछ समय से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए थीं. उन्हें आखिरी बार अग्निदेव चैटर्जी की डार्क चॉकलेट में देखा गया था. जिसमें उन्होंने शीना बोरा से प्रेरित किरदार निभाया था. वहीं दूसरी तरफ शिवम को फोटोग्राफी का शौक है. दोनों ने साथ में कई जगहों का भ्रमण किया है उनकी सोशल मीडिया पोस्ट इस बात का सबूत है. रिया सेन एक्टर के परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी नानी सुचित्रा सेन, मां मुनमुन सेन और बहन राइमा सेन एक्ट्रेस हैं. 1991 में आई फिल्म विषकन्या के जरिए रीया ने बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था. 16 साल की उम्र में फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो याद पिया की आने लगी के जरिए उन्हें पहचान मिली थी. अपने फिल्मी करियर में पहली सफलता उन्हें 2001 में आई फिल्म स्टाइल से मिली थी. रीया की मां मुनमुन सेन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुई बातचीत में कहा था- रीया के लिए अच्छा दिखना काफी मायने रखता है और पैसा ज्यादा मायने नहीं रखता. वो हाई मेंटेनेंस को लेकर मजाक करती रहती है. रीया अपने लिए एक अमीर पति ढूंढ लेगी.
Feature & Reviews
रिया सेन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड शिवम के साथ पुणे में लिये सात फेरे
- by
- August 19, 2017
- 0 Comments
- 117 Views