#RomanticSong : काजल राघवानी और पवन सिंह की खूबसूरत भोजपुरिया केमिस्ट्री
Trending Videos Videos

#RomanticSong : काजल राघवानी और पवन सिंह की खूबसूरत भोजपुरिया केमिस्ट्री

सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस काजल राघवानी (kajal Raghwani) भोजपुरी सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा है. दोनों की फिल्में ही नहीं बल्कि गानों को भी फैन्स काफी पसंद करते हैं.

भोजपुरी सिनेमा की हिट और हॉट जोड़ियों में से एक काजल राघवानी और पवन सिंह पर फिल्माया गया ‘बलमुआ के गांव में’ गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस गान में पवन सिंह और काजल राघवानी की केमिस्ट्री जंच रही है. यह गाना पवन सिंह की फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ का है.

यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 16,098,225 व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना खुद पवन सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स विनय निर्मल ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है.

पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘रंगीली चुनरिया तौहरे नाम’ से की थी. इसके बाद से आजतक वह अपनी हर फिल्म और गाने से दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=SlCA-QfshHE&list=RDSlCA-QfshHE&start_radio=1&t=163

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X