‘किन्नर बहु’ ने बिग बॉस में ‘किन्नर समुदाय’ के हक के लिए की अपनी आवाज बुलंद
Television Telly News

‘किन्नर बहु’ ने बिग बॉस में ‘किन्नर समुदाय’ के हक के लिए की अपनी आवाज बुलंद

अभिनेत्री रुबीना दिलाइक ने किन्नर बहू का किरदार निभा कर पूरी इंडस्ट्री में अलग ही पहचान बनाई है। सीरिअल में सौम्या का किरदार जो के एक किन्नर बहु का था उसे बेहद ख़ूबसूरती से रुबीना दिलाईक ने निभाया और आज जो नाम हासिल किया है वो किसी को बताने की कोई जरूरत नही है। दरअसल बीते दिन बुधवार को बिग बॉस में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमे के रुबीना की टीम हार गयी। ‘टीम A’ की जगह ‘टीम B’ को अभिनेत्री निक्की तम्बोली को विजेता बनाया।

रुबीना दिलाईक समेत शहजाद देओल, जैसमीन भसीन, अभिनव शुक्ला, और जान कुमार सानू शामिल बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट कर दिए गये। ऐसे में रुबीना की इस वक्त जमकर हर तरफ तारीफें हो रही हैं जिन्होंने ‘किन्नर समुदाय’ के हक के लिए अपनी आवाज़ बुलंद रखी। इस सब के चलते तमाम लोग रुबीना की इस एक्टिविटी के बाद इनकी तारीफों के पुल बांधते देखे जा रहे हैं।

एपिसोड की बात करें तो इसमें सहजाद और निशांत मलकानी के बीच झगड़ा हो गया था जिसमे बात अभद्र शब्दों तक जा पहुंची थी। शो के दौरान सहजाद नें कुछ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था। सहजाद नें बातो बातों में निशांत को ‘हिजड़ा’ और ‘छक्का’ बोल दिया था जिसके चलते एक्ट्रेस रुबीना दिलाईक गुस्से में आ गयी थीं। रुबीना नें गुस्से में कहा के ये शब्द कोई गाली नही होते और साथ ही इन्होने शहजाद से शो के सेट पर ही पूरे किन्नर समुदाय से माफ़ी तक मांगने को कहा। इसके कुछ देर बाद अपनी गलती का शहजाद को आभास हुआ और इन्होने कैमरे पर सभी से माफ़ी मांगी।

ऐसे में इस कड़े कदम के चलते रुबीना की सोशल मीडिया से लेकर शोज़ और खबरों में काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में रुबीना ने न सिर्फ इस समुदाय को सशक्त बनाने का काम किया बल्कि किन्नरों के समाज में इज्जत का भी परिचय दिया। कई यूज़र्स सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना को लेकर कमेंट्स करते और पोस्ट करते देखे जा रहे हैं हालाँकि शहजाद नें भी काफी सही कदम उठाया और वक्त रहते अपनी गलती मानकर बात आगे बढने से बचा ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X