बिग बॉस में शुरू हुआ रुबीना-जैस्मिन का कैटफाइट
Television Telly News

बिग बॉस में शुरू हुआ रुबीना-जैस्मिन का कैटफाइट

चर्चित टीवी शो बिग बॉस में इस बार वीकेंड का वार में रुबीना दिलैक तथा जैस्मिन भसीन के रिश्ते में बड़ी दरार आने वाली है। दोनों के व्यक्तिगत हमले भी इतने तेज हो गए हैं कि इस विवाद का और अधिक बढ़ना लाजिमी लगने लगा है। सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रोमो में बिग बॉस ने एक टास्क दिया है जिसके तहत सभी घरवालों को एक दूसरे का वास्तविक चेहरा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। वही इस टास्क में रुबीना ने जैस्मिन से सीधा पंगा ले लिया है। उन्होंने जैस्मिन को इस हाउस की सबसे वीक मेंबर बता दिया है। ये सुन जैस्मिन का क्रोध भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

वही रुबीना की बात से दुखी जैस्म‍िन ने भी पलटकर रुबीना को करारा जवाब दिया है। क्रोध में जैस्मिन ने बोल दिया है- स्वयं रुबीना तो अपने हस्बैंड के सहारे से खेल में इतने आगे तक आई है। जैस्मिन ने अपना क्रोध केवल बोलने तक ही सीमित नहीं रखा है, बल्कि उन्होंने तो अपने हाथ से एक डंबल भी निचे फेंक दिया है जो रुबीना के बिल्कुल समीप जाकर गिरता है।

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रुबीना तथा जैस्मिन की ऐसी कैटफाइट देखने को मिली हो। बीते वीकेंड का वार पर जब एक कॉलर ने रुबीना से उनकी जैस्मिन संग मित्रता के बारे में पूछा था, उस वक़्त भी बहुत हंगामा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X