Tiger 3 की शूटिंग को ‘अंतिम’ टच दे रहे हैं Salman Khan व Katrina Kaif
Bollywood Feature & Reviews

Tiger 3 की शूटिंग को ‘अंतिम’ टच दे रहे हैं Salman Khan व Katrina Kaif

Salman Khan and Katrina Kain in Tiger 3-Filmynism

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) व विकी कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की खबरों के बीच टाइगर 3 की चर्चा कम नहीं हो रही है। सलमान खान (Salman Khan) व कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अभिनीत टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। सलमान की ‘अंतिम’ (Antim) इसी महीने रिलीज होने वाली है, वहीं ‘टाईगर3’ की शूटिंग लास्ट स्टेज में पहुंच चुकी है। सूत्रों की मानें तो टाइगर की शूटिंग के दौरान सलमान व कैटरीना पहली बार इतने लंबे समय तक साथ में शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि फिल्म में इमरान हाशमी (Emran Hashmi) विलेन दिखने वाले थे, जिस पर अभी संशय बरकरार है।

इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) व कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) के क्लाइमैक्स के एक्शन सीक्वेंसेज शूट कर रहें हैं। ‘टाईगर3’ दोनों के करियर की सबसे लंबे दिनों तक शूट होने वाली फिल्म बनती जा रही है। आगे वो दोनों दिसंबर एंड तक इसे शूट करेंगे। पूरी फिल्म का शेड्युल 110 दिनों का है। फिल्म में इमरान हाशमी के होने पर सवालिया निशान हैं। फिल्म में उनके बजाय मेन विलेन विशाल जेठवा बताए जा रहें हैं। सलमान और कैटरीना ने विशाल के साथ फिल्म के कुछ अहम सीक्वेंस फिल्माए हैं। इमरान हाशमी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इमरान न तो इन दिनों शूट कर रहें हैं। न वो यूरोप में फिल्म के 48 दिनों के शेड्युल में थे। कलाकारों को जो स्क्रिप्ट दी जा रही है, उसमें कैरेक्टर ब्रेकडाउन में भी इमरान के किरदार का नाम नहीं है। सलमान खुद खुश थे कि जर्मनी और यूरोपीय देशों में शाहरुख के साथ साथ उनके चाहने वालों की अच्छी खासी तादाद है।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी हालिया रिलीज ‘सूर्यवंशी’ में तो स्टंट नहीं दिखाई हैं। वो वहां डॉक्टर के रोल में थीं, मगर ‘टाईगर3’ में बतौर जोया उन्होंने भी काफी स्टंट किए हैं। मेकर्स ने दरअसल सलमान और कैटरीना दोनों के स्टंट के लिए साउथ अफ्रीका के बॉडी डबल हायर किए। कुछेक डायलॉग वाले पोर्शन में सलमान के इंडियन बॉडी डबल परवेज काजी पर सीन फिल्माए गए। खबर है कि एरियर एक्शन के बजाय ऑन रोड एक्शन सीक्वेंसेज को तरजीह दी गई है। रशिया में सलमान और कैटरीना दोनों ने कार और बाइक के चेस और क्लैशेज के सीक्वेंसेज फिल्माए। रशिया में रोड एक्शन था। टर्की शेड्युल में एक्शन नहीं था। वहां सॉन्ग सीक्वेंसेज थे। वहां से ऑस्ट्रयिा जाने पर वहां जोया और टाईगर के ड्रामा और डायलॉग वाले पोर्शन फिल्माए गए।

खबर है कि टाइगर 3 (Tiger 3) के लिए इंस्तांबुल में तो कलाकारों को 10 दिनों तक बायोबबल में रहना पड़ा था। वहां की कल्चरल ऐंबेसी ने कलाकारों और क्रू मेंबर्स को सिर्फ होटल से सेट तक आने जाने की इजाजत दी थी। ऐसे में जो 10 दिनों का बायोबबल वाला पीरियड था, उसमें छोटे मोटे डायलॉग के सीन फिल्माए गए। 11 वें दिन पूरी क्रू इंस्तांबूल से पांच घंटे दूर कैपेडोकिया पहुंची। एक दिन रेस्ट कर अगले तीन दिन सॉन्ग सीक्वेंस शूट किया। उसे वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया। सूत्रों ने कन्फर्म किया कि टर्की के मुकाबले रशिया और ऑस्ट्रिया में कोविड प्रोटोकाल्स नरम थे। अब हर किसी की नजर सलमान कैटरीना की अपकमिंग फिल्म पर टिकी हैं, जिसमें एक अलग ही लुक देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X