कभी गहने बेचकर बनीं एक्ट्रेस, अब करने जा रही ‘लव मैरेज’
Bhojpuri What's Hot

कभी गहने बेचकर बनीं एक्ट्रेस, अब करने जा रही ‘लव मैरेज’

भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर एक नई सिनेतारिका कदम रख चुकी हैं. जी हां, नेपाल के एक साधारण परिवार से बिलांग करने वाली सलोनी बिस्ट अपनी रोल मॉडल अक्षरा सिंह के साथ फिल्म भोजपुरी फिल्म ‘लव मैरेज’ में नजर आने वाली हैं. हालांकि यह उनकी दूसरी फिल्म है, पर फिल्मी पंडितों का कहना है कि सलोनी में वो हुनर और काबिलियत है, जिसके बदौलत वे इंडस्ट्री में खूब नाम कमाएंगी सलोनी की पहली भोजपुरी फिल्म राम अली थी. इससे पहले इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ा. सलोनी पहली बार जब नेपाल से चलकर मुंबई आईं और स्ट्रगल कर रहीं थी, तब एक वक्त ऐसा आया कि उन्हें सर्वाइवल के लिए अपनी ज्वैलरी तक बेचनी पड़ी. सलोनी के अनुसार, पहाड़ों (नेपाल) से आकर समंदर किनारे (मुंबई) फिल्मी दुनिया में करियर बनाना आसान नहीं था. मुंबई में पहले तीन महीने ट्रेनों में भी इंटरव्यू के सिलसिले में खूब धक्के खाये, फिर भी मैंने हार नहीं मानी.
बातचीत में सलोनी ने बताया, कि जब मैं दूसरी बार मुंबई आयी तब मेरी मुलाकात मेहंदी लगा के रखना 3 के निर्देशक एम आई राज से हुई, जिन्होंने मुझे फिल्म में ब्रेक दिया. आज मेरे पास कई फिल्में हैं, जिसमें एक ‘लव मैरेज’ भी है. इसमें वे सेकेंड लीड में हैं और अपने शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल से मुंबई आकर शूट करना मेरे लिए बेहद सुखद रहा. यूं कहें की ड्रीम कम ट्रू था. बता दें कि इन दिनों सलोनी के पास हंगामा भईल प्यार में, मेंहदी लगा के रखना 3, इश्क छलावा और मेरी बीवी की शादी हैं.
सलोनी का कहना है कि मैं अलग-अलग तरह की अधिक से अधिक फिल्में करना चाहती हूं. वे कहती हैं जो स्टोरी मेरे दिल को छू जायेगी, वे सिर्फ वही फिल्में करेंगी. हालांकि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि कभी वे एक्ट्रेस भी बन पायेंगी. बचपन में उन्हें डांस का बेहद शौक था, जिसने उन्हें मुंबई की ओर आकर्षित किया और आज वे एक फिल्म अभिनेत्री के रूप में उभरी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X