बालीवुड अभिनेत्री सलमान खान के साथ फिल्म वीरगति में काम कर चुकीं अभिनेत्री पूजा डडवाल काफी समय से बीमार थीं. गरीबी की ऐसी हालत कि अपना इलाज करवाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. उस समय उन्होंने बॉलीवुड सितारों से भी मदद मांगी थी, पर किसी ने हेल्प नहीं की. पैसे के लिए मोहताज हो चुकीं अभिनेत्री पूजा ने अब अपनी जिंदगी गुजारने के लिए टिफिन सर्विस शुरू किया है.
जी हां, पूजा कहती हैं कि मुझे किसी का एहसान नहीं चाहिए, बस काम चाहिए. मैं फिल्म इंडस्ट्री के कई दोस्तों से मिल रही हूं, लोगों से काम मांग रही हूं, लोग मुझे आश्वासन भी दे रहे हैं कि काम मिल जाएगा, पर अब तक कहीं से हेल्प नहीं मिली है. पूजा कहती हैं कि मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं और एक्टिंग का अपना काम बहुत अच्छी तरह जानती हूं. पूजा कहती हैं कि मैंने भी कहीं पढा है कि निर्देशक अनीस बज्मी, सोहा अली खान और बमन ईरानी ने मेरी हालत सुनकर यह भी कहा है कि अपनी अगली फिल्म में मुझे कास्ट करेंगे. पूजा ने कहा कि मैं अनीस बज्मी, बमन ईरानी और सोहा अली खान की आभारी हूं. अब तक मुझे कोई काम नहीं मिला हैं. मेरे पास पैसे नहीं हैं. मैंने अपने गुजारे के लिए टिफिन सर्विस का काम करना शुरू कर दिया है. यह काम मैंने इसी सप्ताह शुरू किया है. यह काम शुरू करने का आइडिया कहां से आया, इस पर पूजा कहती हैं कि मेरे दोस्त और निर्देशक राजेंद्र सिंह ने मुझे टिफिन का काम शुरू करने की सलाह दी. अब इंतजार है किसी आॅफर का, जब एक बार फिर से मैं पर्दे पर दिखूं और अपनी यह जिंदगी को एक अलग रूप दूं.
Bollywood
NewsAbtak
सलमान संग ‘वीरगति’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस चला रहीं टिफिन
- by filmynism
- November 21, 2019
- 0 Comments
- 219 Views