सपना चौधरी (Sapna Choudhary) होली पर अपने फैन्स के लिए शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म वीमेट के साथ एक वीडियो शूट किया है और यह वीडियो होली के खास मौके के लिए है. वीमेट की होली कैंपेन में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Holi Dance Video) देसी अवतार के जरिए लोगों को दीवाना बनाने वाली हैं.
सपना चौधरी के इस वीडियो को मुंबई के मलाड इलाके में फिल्माया गया और यह गीत ग्रामीण परिवेश में है. जिसमें लोग गीत पर थिरकते हुए और समोसे-जलेबी के मजे लेते हुए दिखेंगे. इस वीडियो में सपना चौधरी को पानी और रंगों के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
सपना चौधरी ने कहा, ‘वीमेट का होली गीत बहुत ही मजेदार है.’ वीमेट की एसोसिएट डायरेक्टर निशा पोखरियाल ने कहा कि सपना चौधरी अपनी ‘देसी पहचान’ के कारण इस म्यूजिक वीडियो के लिए स्वभाविक पसंद थी.’
सपना चौधरी मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्ती हैं. वह बिग बॉस के 11 वें सीजन में नजर आई थीं और इसके अलावा ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘नानू की जानू’ जैसी बालीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं.