कुमार विजय की ‘लैला’ में दिखेंगी ‘ससुरा धोखेबाज’ फेम रिमझिम, फिल्म की शूटिंग सोनभद्र में शुरू
Bhojpuri First Look & Poster

कुमार विजय की ‘लैला’ में दिखेंगी ‘ससुरा धोखेबाज’ फेम रिमझिम, फिल्म की शूटिंग सोनभद्र में शुरू

Laila-Saumya Film House-Filmynism

लम्बे समय तक लॉकडाउन के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी बंद पड़ी थी। हालाँकि अब धीरे धीरे सबकुछ पटरी पर आने लगी है। इसी क्रम में निर्देशक कुमार विजय की अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म ‘लैला’ का भव्य मुहूर्त उत्तरप्रदेश में किया गया। लव स्टोरी पर बेस्ड इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो गयी। फ़िल्म का निर्माण सौम्या फिल्म्स हाउस के बैनर तले सोनभद्र में हो रहा है। फिल्म के कलाकर इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

फ़िल्म के सह निर्माता रमेश केसरी और अजय तिवारी ने बताया कि लैला का निर्माण भव्य पैमाने पर हो रहा है। फ़िल्म की कहानी अच्छी है। संवाद अच्छे हैं। गाने कर्णप्रिय हैं। मेकिंग भी बॉलीवुड लेवल की हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि यह फ़िल्म जब बड़े पर्दे पर आएगी, तो दर्शकों को खूब मजा आएगा और वे हमारी फ़िल्म को पसंद भी करेंगे।

फ़िल्म एसोशिएट डायरेक्टर शौर्य कुमार, डीओपी इंद्रसेन और लेखक सुनील यादव हैं। फ़िल्म की नायिका हैं बहुचर्चित फ़िल्म ‘ससुरा धोखेबाज’ की अभिनेत्री रिमझिम, जिनके साथ मोंटी बाबा, पृथ्वी सिंह, अतुल श्रीवास्तव, अभिमन्यु आर पांडे अनूप अरोरा, संजय वर्मा, आईसी मौर्या, अशोक गुप्ता, ऋषि राज, अजित शाह और विशाल बाबु नज़र आएंगे। फ़िल्म के प्रोडक्शन मैनेजर आनंद मोदनवान, संगीतकार मोनू सिन्ह और कोरियोग्राफर अशोक दादा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X