ऋषि कपूर के अंतिम समय का वीडियो बनाने पर सीने यूनियन ने जारी किया नोटिस
Bollywood

ऋषि कपूर के अंतिम समय का वीडियो बनाने पर सीने यूनियन ने जारी किया नोटिस

दिक्कत अभिनेता ऋषि कपूर के अंतिम समय की वीडियो बनाने पर और उसे वायरल करने पर सीने यूनियन ने सर एचएन रिलायंस हॉस्पिटल पर नोटिस जारी कर दिया है।यह नोटिस फिल्म बॉडी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भेजा है। यूनियन के चीफ और फिल्मेकर अशोक पंडित ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दिया।

पंडित ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, “एफडब्ल्यूआईसीई ने एचएन हॉस्पिटल के आईसीयू से वायरल हुए ऋषि कपूरजी के वीडियो पर विरोध दर्ज कराया है। वीडियो अनैतिक है, इसे बिना इजाजत के बनाया गया है। इससे एक महान और सम्मानजनक जीवन जीने वाले दिग्गज के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होता है।”

https://twitter.com/ashokepandit/status/1256141183857750017

अस्पताल ने नोटिस के जवाब में अपने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि”हमें पता चला है कि हमारे एक मरीज का वीडियो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। सर एचएच. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के लिए मरीज की गोपनीयता और निजता सर्वोपरि है और हम इस कृत्य की निंदा करते हैं। अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

30 अप्रैल को कैंसर से जूझ रहे 67 वर्षीय ऋषि कपूर की मृत्यु सर एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में हो गई।मृत्यु होने के दौरान उनका वीडियो बनाया गया जिसमें यह दिखाई पड़ रहा है कि कैसे अंतिम समय में उनकी सांस छूट रही है। वीडियो यह भी बनाया गया कि रणबीर कपूर कैसे ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार कर रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X