नाइंटीज के दशक में आई संजय दत्त व माधुरी दीक्षित की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘खलनायक’ (Khalnayak) किसे नहीं याद होगा। इस फिल्म के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ ने ऐसी धूम मचाई थी कि उसकी धमक अब तक कायम है। संजूबाबा की नख्शेकदम पर चलने जा रहे हैं बाॅलीवुड के चाॅकलेटी ब्वाॅय रणवीर कपूर। जी हां, रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इसमें रणवीर बाप-बेटे की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी विलेन के किरदार में दिखेंगे।
फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का पहला लुक देखकर फैन्स अभी से ही तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। रणबीर कपूर का ये लुक बेहद ही शानदार दिखाई दे रहा है, साथ ही फोटो में रणबीर के माथे पर निशान देखा जा सकता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि रणवीर कपूर के इस लुक ने उनके फैन्स के बीच एक अलग ही एक्साइटमेंट बनाई है। पोस्टर में एक टैग लाइन है जिस पर लिखा है ‘A Legend Will Rise’। इसमें रणवीर के साथ आ रहीं अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani Kapoor) कहती हैं कि ‘फिल्म शमशेरा ने संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की साल 1993 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म खलनायक की याद दिला दी।’ उन्होंने कहा कि मैं फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटमेंट हूं। दोनों ही स्टार मेरे फेवरेट हैं, जिनके साथ काम करना एक अलग अनुभव देगा।
खबर है कि रणबीर फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) में डबल रोल में नजर आएंगे। बेटे के रोल में दिखेंगे, जिसमें फर्क के लिए मेकअप का सहारा लिया गया है। बाप का नाम शमशेरा है। उसकी लंबी जुल्फें हैं। उसके लिए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने विग का सहारा लिया है। बेटे बल्ली के रोल में उनकी छोटी छोटी जुल्फें रखी गई हैं। वो आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोग हैं। फिल्म में अंग्रेजों के मातहत काम करने वाले इंडियन पुलिस अधिकारियों के जुल्म और सितम दिखाए गए हैं।‘ इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी अभी से एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इसमें एक्शन हीरो के रूप में दिखेंगे। फिल्म का जारी पोस्टर में उनके माथे पर जो मार्क है, वह भील आदिवासी समुदाय से लिया गया है। माथे पर तीन मार्क उस समुदाय के लोगों पर जन्म लेते ही लगा दिया जाता है। मूल रूप से रणबीर की चॉकलेटी इमेज को ब्रेक करने की कोशिश की गई है।‘ फिल्म के अधिकतर एक्शन सीक्वेंसेज मुंबई के फिल्मसिटी में शूट किए गए हैं। लद्दाख में दस दिनों तक गाने शूट किए गए थे। फिल्म में मेजर एक्शन 18वीं सदी में मौजूद रहने वाले हथियारों से हुआ है। कमालिस्तान स्टूडियो में वह एक्शन 400 से 500 जूनियर आर्टिस्टों के साथ शूट किया गया।
अभिनेता संजय दत्त इसमें हार्डकोर विलेन शुद्ध सिंह के रोल में नजर आएंगे। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार संजूबाबा के किरदार के नाम में शुद्धता है, मगर सोच से वह बड़ा सामंती किस्म का है। आदिवासियों से उसे बड़ी चिढ़ और नफरत है। मेकर्स ने उन दिनों का समां क्रिएट करने के लिए डायलॉग में प्रयोग किए हैं। बीच-बीच में किरदार कविताओं और तुकबंदी के फॉर्म में बातें करने लगते हैं। जैसा वीर रस की कविताओं में होता है। कैंसर से ठीक होने पर संजय दत्त ने क्लोज शॉट वाले सीन फिल्माए थे। उनके एक्शन सीक्वेंसेज कैंसर की गिरफ्त में आने से पहले फिल्माए जा चुके थे। जानकारी मिली है कि संजय दत्त के गिरोह में महेश बलराज भी हैं। रणबीर कपूर के साथ सौरभ शुक्ला हैं। सौरभ ने रणबीर के साथ ‘बर्फी’ भी की थी।