नए अवतार में शिल्पा शिंदे करने जा रही अपनी ओटीटी डेब्यू
Television Telly News

नए अवतार में शिल्पा शिंदे करने जा रही अपनी ओटीटी डेब्यू

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे एक नए प्रोजेक्ट में नजर आई हैं. शिल्पा शिंदे अपनी एक नई पारी शुरू करने की तैयारी कर रही हैं. वे टीवी क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज Paurashpur में नजर आने वाली हैं. पीरियड ड्रामा बताई जाने वाली इस वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे का किरदार एकदम अलग और अनोखा होने जा रहा है.

शो का जो टीजर रिलीज किया गया है, इस वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे की भूमिका एकदम अलग तथा अनोखा होने जा रहा है. शो का जो टीजर रिलीज किया गया है, उसमें शिल्पा एक राजकुमारी जैसी नजर आ रही हैं. उनका लुक देख प्रशंसक बहुत उत्साहित हो रहे हैं. वहीं फर्स्ट टाइम शिल्पा शिंदे महाभारत के ‘अर्जुन’ शाहीर शेख संग कार्य करने जा रही हैं.

दरअसल Paurashpur एक ऐसा पीरियड ड्रामा है जो राजाओं की स्टोरी होने वाली है, जहां सत्ता का लालच दिखने वाला है. साथ ही इसमें खूब सारी पॉलिटिक्स। सीरीज में दिग्गज अभिनेता अनू कपूर भी कोई विशेष किरदार निभाते दिखने वाले हैं. सोशल मीडिया पर वायरल टीजर में अनू कपूर ही अपने नरेशन के माध्यम से ऑडियंस को इस सीरीज के रोल से रूबरू करवाते हैं.

एकता के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को ALT बालाजी पर रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस सीरीज के अतिरिक्त एकता इस वक़्त 15 नए शोज पर कार्य कर रही हैं. लॉकडाउन के दौरान जब दूसरे निर्माता के पास कॉन्सेप्ट की कमी नजर आ रही है, उस समय में भी एकता नए शोज ला ऑडियंस का खूब मनोरंजन कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X