सुशांत सिंह राजपूत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी ने ईडी ऑफिसर्स के सामने रिया चक्रवर्ती की सारी पोल खोलकर रख दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने श्रुति मोदी से मंगलवार को तीसरी बार पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
ख़बरों मुताबिक अपने स्टेटमेंट में श्रुति मोदी ने कहा है कि जबसे उन्होंने (रिया) ने उनकी जिंदगी में कदम रखा था तभी से वो सारे फैसले खुद ही लेती थी। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि फरवरी 2020 के बाद श्रुति मोदी सुशांत के टच में ही नहीं थी।
फरवरी 2020 के बाद नहीं थे टच में
श्रुति मोदी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ कई साल तक काम किया था। श्रुति मोदी सुशांत का काम तभी से संभालती आई है जबसे रिया सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में आई थी। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को पूछताछ के दौरान श्रुति मोदी से कई दस्तावेज मांगे गए थे। मंगलवार को श्रुति वही दस्तावेज जमा कराने ईडी ऑफिस गईं थीं।