SSR के परिवार ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल
News NewsAbtak

SSR के परिवार ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल

सुशांत सुसाइड मामले में सामने आ रही ताजा रिपोर्ट की मानें तो सुशांत के परिवार ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं और मर्डर की आशंका जताई है।

रिपव्लिक टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने इस बात का शक जताया है कि एक्टर का मर्डर हुआ था और उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच की जानी चाहिए। सुशांत के गले पर पड़े निशान और पंखे से लटके हुए शव की तस्वीरें न मिलने की वजह से उन्हें यह शक पैदा हुआ है।

ख़बरों की माने तो रिपब्लिक टीवी के द्वारा शेयर किए गए ट्वीट के अनुसार, ‘सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले सुशांत सिंह राजपूत मामले में बड़ी ब्रेकिंग सामने आई है। सुशांत के परिवार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं।’

मीडिया खबर के अनुसार कई चीजों की जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि इंवेस्टिगेशन ऑफिसर ने जो शुरुआती सबूत पाया रिपोर्ट में उसका ज़िक्र नहीं किया गया है। विडियो ग्राफ़र ने क्या विडियो रिकोर्ड किया उसकी भी जानकारी रिपोर्ट में नहीं दी गई। डेड बॉडी की हाइट और कोई आइडेंटिटी मार्क रिपोर्ट में नहीं बताया गया है।

इसके अलावा भी कई और सवाल उठ रहे हैं. ये रहे वो सवाल

डेथ होने के बाद बॉडी में क्या चेंज आया इसकी जानकारी नही दी गई इससे मौत के समय का पता चलता है।

बॉडी के स्थिति की जानकारी नहीं दी गई जैसे जीभ निकला हुआ या नहीं , आंख खुली थी या बंद, या और बॉडी की और कोई पोजिशन।

बॉडी पर डेढ़ के पहले कोई इंज़ूरी मार्क था या नहीं, इसका रिपोर्ट देना भी ज़रूरी होता है।

इंटर्नल बॉडी पार्ट में कोई असामान्यता थी या नहीं इसकी जानकारी

जिस वजह से मौत हुई है उसका कोई स्पेसिफ़िक निशान बॉडी पे है की नहीं।

फंदे से लटक कर मृत्यु होने पर बॉडी में जो बदलाव होते हैं जैसे शक्ल पीली हो जाती है, स्किन रंग हीन हो जाता है और स्किन पर स्पौट आ जाता है. मुँह से झाग बाहर आ जाता है. गर्दन में खिंचाव आ जाता है जिससे वो लंबा हो जाता है जिस चीज से लटका है उसका निशान गर्दन पर आ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X