ऐसे शुरू हुई थी सोनम और आनंद आहूजा की Love Story
News NewsAbtak

ऐसे शुरू हुई थी सोनम और आनंद आहूजा की Love Story

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनेसमेन आनंद आहूजा

आज से दो साल पहले यानी साल 2018 में आज ही तारीख में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनेसमेन आनंद आहूजा की शादी हुई थी। करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 8 मई 2018 को सोनम और आनंद ने मुबंई के बांद्रा स्थित हवेली में शादी की। सोनम और आनंद की शादी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर जबरस्त वायरल हुई थीं।

https://www.instagram.com/p/B-9RSiglbmz/?utm_source=ig_web_copy_link

इंडस्ट्री के लगभग हर बड़े सितारे ने सोनम की शादी अटेंड की थी और जमकर एन्जॉय किया था।लाल जोड़े में दुल्हन के लिबास में शर्माती हुई सोनम बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

साल 2014 में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात का श्रेय दोनों की कॉमन फ्रेंड परनिया कुरैशी को जाता है। परनिया दोनों की ही अच्छी दोस्त हैं। खबरों के मुताबिक सोनम से पहली मुलाकात के एक महीने बाद ही आनंद ने उन्हें प्रपोज कर दिया था। यहीं ये दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुईं और आखिरकार मई 2018 में सोनम और आनंद शादी के बंधन में बंध गए।

https://www.instagram.com/p/B_6lq9tlGIQ/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X