पिछले करीब दो माह से देशभर में कोरोना वायरस की वजह से स्थिति काफी ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है। हजारों किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहा तो कोई साइकिल से ही सैकड़ों मील का सफ़र कर के बस अपने घर पहुँच जाना चाहता है।
दरअसल बॉलीवुड और टोलीवुड के जाने माने अभिनेता सोनू सूद इन दिनों लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं. ऐसे में अब कई सारे मजदूर व प्रवासीयों की उनसे मदद की ज्यादा उम्मीदें लगाने लगे हैं।
अभी कुछ ही वक़्त पहले अभिनेता ने खुद के पैसों से कई मजदूरों को लक्जरी बसों में बिठा कर उन्हें उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी। अभिनेता से सोशल मीडियाके प्लेटफार्म ट्विटर पर एक मजदूर ने मदद मांगी जिसके बाद सोनू सूद का जवाब सुन कर हर कोई उनकी तारीफ़ किये जा रहा है।
असल में मजदूर ने सोनू से कहा कि वह पिछने दो सप्ताह से ज्यादा वक़्त से पुलिस चौकी के चक्कर काट रहा ताकि वो सरकार की मदद से अपने घर पहुँच सके मगर किसी कारणवश उन लोगों का काम नहीं हो पा रहा है। इसपर अभिनेता ने उन्हें जवाब दिया, “भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलेक्स करो, दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे. डिटेल भेजो।”
देश भर से उनके लिए दुआएं निकल रही हैं और लोग उनके काम के मुरीद बनते जा रहे हैं। आलम यह है कि लोगों में सोनू सूद को लेकर जो ‘मजदूरों के मसीहा’ वाली भावनाएं जगी हैं, अब फिल्ममेकर इसे भुनाने की तैयारी में हैं। चर्चा है कि संजय गुप्ता सोनू सूद की इसी कहानी पर अपनी अगली फिल्म का ताना-बाना बुन रहे हैं और वह इसके लीड रोल में अक्षय कुमार को लेना चाहते हैं।
वैसे, यहां यह भी याद दिला दें कि अक्षय कुमार ने कोरोना को लेकर पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का दान किया था और मुंबई व पुणे पुलिस की मदद के लिए भी उन्होंने दान किया। हालांकि, सड़क पर उतरकर मदद करने की बात करें तो इस मामले में सोनू सूद और सलमान खान ही नजर आए हैं।