कोरोनावायरस (Coronavirus) के दौरान लॉकडाउन (Lockdown) में मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी अच्छी पहल के कारण हमेशा अपने फैंस के दिल में रहते हैं। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है। कोरोना से जूझ रहे एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि COVID19 के वैक्सीन बनाने का काम भी सोनू सूद को ही दे दिया जाना चाहिए।
बता दें कि इतने दिन बाद भी लोग ट्विटर पर सोनू (Sonu Sood) से मदद मांग रहे हैं और वह हरसंभव उनका जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं। यूजर्स के मन में सोनू के प्रति अब इतना प्यार है कि कोई अपने बच्चे का नाम सोनू सूद रख दिया है तो किसी ने अपनी दुकान का नाम सोनू के नाम पर रख दिया है। लॉक डाउन में सोनू सूद से मजदूरों की इस कदर आगे बढ़ कर मदद की थी कि फैन हैं। एक्टिंग दी दुनिया में फेमस सोनू सूद इस काम से सबके दिल में बस गए है।
दरसअल, मामला ये हुआ कि अभिषेक शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा, ‘अब समय आ गया है… जब कोरोना की वैक्सीन बनाने का जिम्मा भी सोनू सूद को सौंप देना चाहिए!’ इसके जवाब में सोनू ने लिखा, ‘हाहाहा… इतनी बड़ी जिम्मेदारी मत दो भाई।’ इसके बाद ऐक्टर ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बना दिया। बता दें, आम लोगों के साथ-साथ सिलेब्स भी सोनू के काम की तारीफ कर रहे हैं। सोनू सूद की पॉपुलैरिटी इस कदर छायी हुई है कि कपिल शर्मा के शो में इस बार पहला एपिसोड सोनू सूद पर ही आने वाला है। सोनू सूद इस महामारी के दौरान के बेहतर इंसान बनकर सामने आए हैं, इसलिए लोग उनको दिल में बसाकर जैसे इनकी पूजा करते हैं।