सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन ने आज कहा कि वह ‘पहरेदार पिया की ‘ धारावाहिक का प्रसारण बंद करने जा रही है. ऐसा प्राइम टाइम से हटा कर देर रात कार्यक्रम प्रसारित करने के ‘ब्राडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंटस काउंसिल ‘ (बीसीसीसी) के निर्देश के बाद किया गया है. पिछले महीने चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक की सामग्री को लेकर दर्शकों ने गुस्से का इजहार किया था. इसमें नौ साल का एक लडका (अफान खान) 18 साल की एक लडकी (तेजस्वी प्रकाश) से शादी कर लेती है. कई दर्शकों ने इसे ‘बाल विवाह को बढावा ‘ देने वाला कार्यक्रम करार दिया.
चैनल ने एक बयान में कहा है, ‘ ’28 अगस्त 2017 से हम अपना कार्यक्रम ‘पहरेदार पिया की’ का टेलीविजन पर प्रसारण नहीं करेंगे. हालांकि, हम समझ सकते हैं कि इस कार्यक्रम को प्रसारित नहीं करने के निर्णय से उन लोगों के लिए निराशाजनक होगा, जिनकी रचनात्मक उर्जा इसमें लगा हुआ है, हम (एक चैनल के तौर पर) आश्वस्त करते हैं कि अपने आगामी नये कार्यक्रमों में दर्शकों की पसंद पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा. दो सप्ताह पहले बीसीसीसी ने चैनल को कार्यक्रम का प्रसारण रात साढे आठ बजे से 10 बजे करने को कहा था, ताकि छोटे बच्चे इसे ना देख सके.
Gossip Masala
सोनी टीवी ने ‘पहरेदार पिया की’ का किस्सा ही किया खत्म !
- by
- August 29, 2017
- 0 Comments
- 112 Views