फिल्म ‘अक्सर 2 ‘ हिन्दी फिल्म जगत में कैरियर की शुरुआत करने जा रहे क्रिकेट खिलाडी एस श्रीसंत का कहना है कि वह फिल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं. श्रीसंत ने बताया कि वह स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की घटना से उबर चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर लांच होने के बाद उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि मैच फिक्सिंग के बारे में आपको बीसीसीआई से पूछना चाहिए, मुझसे नहीं. मैं ‘अक्सर 2’ को लेकर उत्साहित हूं और मैं यह देखने को लेकर उत्साहित हूं कि लोग श्रीसंत को एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक अभिनेता के रूप में देख कर कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं. इससे पहले दक्षिण की एक फिल्म में काम करने वाले श्रीसंत ने बताया कि अगर उन्हें अच्छी फिल्मों का प्रस्ताव मिलता है तो हिन्दी फिल्म जगत में और अधिक फिल्में कर सकते हैं. इस फिल्म में जरीन खान, अभिनव शुक्ला और गौतम रोडे भी नजर आएंगे. यह फिल्म छह अक्तूबर को सिनेमा घरों में प्रदशर्ति होगी.
Feature & Reviews
उस दिन का बेसब्री से इंतजार है, जब लोग मुझे हीरो के रूप में देखेंगे : श्रीसंत
- by
- August 29, 2017
- 0 Comments
- 200 Views
