कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन से कई लोग विदेशों में वहीं फंसे हैं। इन्ही सब में बॉलीवुड अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लॉस एंजेलिस जैसे देश की हकीकत बताई है।
इस में सौंदर्या मास्क बनाते हुए बताती हैं कि बाजार में मास्क की कमी है। ऐसे में खुद से ही मास्क बनाया जा सकता है। ये टीशर्ट, दुपट्टा या अन्य किसी दूसरे कपड़े से तैयार हो सकता है। सौंदर्या कहती हैं कि ‘ पूरी दुनिया में मास्क की कमी है। मैं अभी खरीद नहीं पा रही हूं इसलिए खुद के लिए मास्क बना लिया।’
दरअसल सौंदर्या एक प्रोजेक्ट के सिलेसिले में ही लॉस एंजेलिस में थीं। वो जल्द ही अपनी पहली वेब सीरीज ‘रक्तांचल’ में नजर आएंगी। सौंदर्या अक्टूबर 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘रांची डायरीज’ में नजर आ चुकी हैं।