कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया पर अपना कहर बरपा रहा है। विश्व में अब तक कोविड-19 (Covid19) से मरने वालों की संख्या 95 हजार को भी पार कर गई है। इस महामारी से 16 लाख से ज्यादा लोग ग्रसित हो चुके हैं। इस समय घर से दूर लोगों को बचाने के लिए जो लोग दिनरात काम कर रहे हैं, उन्हें पूरी दुनिया सलाम कर रही है। भारत में बाॅलीवुड, टीवी व भोजपुरी स्टार्स के साथ पूरा देश कोरोना से जंग लड़ने वालों के लिए दिल से थैंक यू (#DilSeThankYou) बोल रहा है।
जी हां, भारत में भी कोरोना (Corona) से अफेक्टेड लोगों की संख्या छह हजार को पार कर चुकी है। इस महामारी से अब तक देश में लगभग दो सौ लोग मर चुके हैं। लाॅकडाउन (Lockdown) में घर में बैठे लोग डाॅक्टर से लेकर पुलिस तक को दिल से थैंक यू (#DilSeThankYou) बोल रहे हैं। दिल से थैंक यू मुहिम को शुरू किया है बाॅलीवुड के भारत कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) । दरअसल, उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर दिल से थैंक यू लिखे कार्ड को लेकर फोटो शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि मैं अक्षय कुमार मुंबई से, मेरे और मेरे परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम के वर्कर्स, डाॅक्टर्स, नर्सेंज, एनजीओज, वोलेंटियर्स, गवर्नमेंट के आफिशियल्स, वेंडर्स और सहित बिल्डिंग के गार्ड को दिल से थैंकयू (#DilSeThankYou)।
अक्षय कुमार के पोस्ट करते ही पूरा बाॅलीवुड, टीवी व भोजपुरी सिनेमा के लोग भी अपने-अपने सोशल एकाउंट पर फोटो पोस्ट करने लगे हैं। बिपाशा बसु, मौनी राॅय, शिल्पा शेट्टी, अक्षरा सिंह, मोनालिसा, भूमि पेंडनेकर आदि ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दिल से थैंक यू (#DilSeThankYou) वाला फोटो शेयर किया है। टीवी अभिनेत्री सुमन पटेल (Suman Patel) ने भी सुबह-सुबह दिल से थैंक यू वाला फोटो शेयर करते हुए अक्षय कुमार को भी इस पहल को शुरू करने के लिए धन्यवाद बोला है। अभिनेता व अभिनेत्री को देखते हुए देश के हजारों युवा इस हैशटैग के साथ फोटो शेयर कर रहे हैं। छोटे पर्दे के कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत (Sonu Singh Rajput) इन दिनों अपने गांव गोपालगंज में हैं, उन्होंने भी हैश टैग दिल से थैंकयू का फोटो शेयर किया है। सबका कहना है कि जो लोग अपनी मौत की परवाह किए बिना हमलोगों की रक्षा के लिए दिन रात लगे हुए हैं, उन्हें पूरा देश दिल से थैंक यू बोलता है। भोजपुरी अभिनेत्री पूनम दूबे (Poonam Dubey) ने कहा अभी वक्त का तकाजा है कि हम सबको एक साथ खड़े होकर कोरोना वारियर्स के लिए थैंक यू बोलना चाहिए ।
बता दें कि विश्व का सुपरपाॅवर कहे जाने वाले अमेरिका में मौत का आंकड़ा 16 हजार पहुंचने वाला है। पूरी दुनिया में अब तक 95 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 16 लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 (COVID-19) नामक भयावह महामारी से पीड़ित हैं। थैंक गाॅड, भारत में इस महामारी ने अपना रौद्र रूप नहीं दिखाया है, यूं कहें कि सरकार के महत्वपूर्ण व कठोर फैसले तथा प्रशासन व आमलोगों के गठजोड़ के कारण अब तक सीमित रहा है। मंगलवार यानी 14 अप्रैल को देश में लगा 21 दिनों का लाॅकडाउन (Lockdown) खत्म होने वाला है। पर आमलोगों व कई राज्य सरकारों की भी डिमांड है कि इसे और बढाया जाए। हालांकि उड़ीसा सरकार ने सबसे पहले ही अपने राज्य में लाॅकडाउन को 30 अप्रैल तक बढा दिया है।