बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर को लेकर काफी लंबे वक्त से दर्शकों को इंतजार है. हाल ही में इस फिल्म को लेकर विरोध का दौर भी शुरू हो चुका है. इस फिल्म से सामने आए उनके फर्स्ट लुक ने क्रांतिकारी आदिवासी नेता के परिवार के लोगों को नाराज कर दिया है.
दरअसल इस फिल्म में जूनियर एनटीआर क्रांतिकारी आदिवासी नेता कोमाराम भीम के रोल को पर्दे पर जीते हुए दिखने वाले हैं. कोमाराम भीम के पोते सोनराव ने फिल्म स्टार के मुस्लिम लुक पर नाराजगी दर्ज कराई है. इसके साथ ही उन्होंने एसएस राजामौली से अपील की है कि इसे फिल्म के हिस्से से निकाला जाए, क्योंकि ये इतिहास नहीं है.
सोनराव ने एक वीडियो जारी कर कहा है, ‘क्या फिल्म को लेकर निर्देशक और लेखक ने हमसे हमारे हीरो के बारे में जानकारियां हासिल की. वो हमसे सलाह लेते, हम उनकी मदद कर सकते थे. कोमाराम भीम ने आदिवासियों के लिए जमीन और पानी समेत अन्य संसाधनों के लिए लड़ाई लड़ी थी. अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य के रूप में उनका प्रतिनिधित्व करना गलत है.’
उन्होंने साफ कहा कि भीम कभी भी मुस्लिम जैसे नहीं दिखते थे और ऐसा साबित करने के लिए कोई साक्ष्य मौजूद नहीं हैं. सोम राव ने कहा, ‘हमारे नायक को गलत तरीके से पेश करना बेहद गलत है फिल्म ने हम आदिवासियों को नाराज किया है. हम राजामौली से मुस्लिम लुक को वापस लेने की मांग करते हैं.’ इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.