टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर चाकू से जानलेवा हमला
Television Telly News

टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर चाकू से जानलेवा हमला

कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करने वाली एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा (Malvi Malhotra) पर जानलेवा हमला किया गया है. हालांकि अभी वो खतरें से बाहर हैं. मालवी का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मालवी के एक दोस्त ने ही उन पर ये जानलेवा हमला किया है. इस दौरान वे उनके चेहरें को टारगेट की गई थी. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने चेहरे को अपने हाथों से कवर कर बचाने की कोशिश की. ऐसा करते वक्त माल्वी के दाहिने और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है. वहीं उनके पेट पर भी चाकू लगा माल्वी के शरीर पर 3 जगहें चोटें आई.

पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने एक्ट्रेस पर हमला किया है. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर एक लग्जरी कार में आए व्यक्ति ने मालवी को चाकू मारा और हमला करने के बाद फरार हो गया. उसकी पहचान योगेशकुमार महिपाल सिंह के रूप में हुई है.

बता दें कि मालवी तेलगू, मलयालम के साथ-साथ हिन्दी फिल्म में भी काम कर चुकी है. वहीं वे कलर्स की सुपरहीट सिरियल उड़ान में भी नजर आ चुंकी है. मालवी डीएवी सीपीएस स्कूल मंडी की छात्रा रहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X