#SSRDeathCase : मुस्तैदी से जांच में जुटी CBI टीम, पहुंची सुशांत के मुंबई स्थित रिजॉर्ट
News NewsAbtak

#SSRDeathCase : मुस्तैदी से जांच में जुटी CBI टीम, पहुंची सुशांत के मुंबई स्थित रिजॉर्ट

सुशांत मौत मामले में आज सोमवार को भी सीबीआई चौथे दिन भी पूरी मुस्तैदी से जांच में जुडी है। एक टीम अंधेरी स्थित वाटरस्टोन रिसोर्ट पर पहुंची है और एक अन्य टीम डीआरडीओ गेस्ट हाउस पर सिद्धार्थ पिठानी से फिर पूछताछ कर रही है।

सोमवार को सीबीआई टीम अंधेरी स्थित वाटरस्टोन रिसोर्ट पर गई है। यहां दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह दो दिनों तक रहे थे। सीबीआई को जानकारी मिली है कि यहां सुशांत के स्वास्थ्य को लेकर पूजा पाठ करवाया गया था। सीबीआई की टीम रिसोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों से भी जानकारी इकठ्ठा करने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें : SSR Case : रिया चक्रवर्ती के वकील ने CBI के समन से किया इंकार, पूछताछ जारी

सीबीआई आज फोरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है। इसी प्रकार सीबीआई की एक टीम सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टरों से भी बातचीत कर जानकारी इकठ्ठा करने का प्रयास कर रही है। इस मामले में पूरी जानकारी इकठ्ठा करने के बाद अब सीबीआई रिया व उसके परिवार को पूछताछ के लिए कभी भी बुला सकती है।

सीबीआई की टीम मोहन जोशी नाम के उस शख्स से भी पूछताछ कर सकती है जो मुंबई के करीब ठाणे में रहते हैं और बैंक से रिटायर हो चुके हैं। मोहन ने दावा किया था कि पिछले साल वह सुशांत और रिया से मिले थे और उन्होंने सुशांत का अवसाद ठीक किया था। एजेंसी जल्द ही ठाणे निवासी जोशी से सुशांत और रिया से उनकी मुलाकात को लेकर सवाल-जवाब करेगी।

ये भी पढ़ें : सुशांत की पोस्टमॉर्टम में जल्दीबाजी और रिया का मुर्दाघर जाना,जुड़ा है कोई आपस में कनेक्शन?

ख़बरों की माने तो सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी, सीए रजत मेवाती को भी बुला गया है। वही इस मामले में सीबीआई रिया व उसके परिवार को पूछताछ के लिए कभी भी बुला सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X