Street Dancer 3D: वरुण लेंगे पाकिस्‍तानी इनायत से पंगा
Bollywood First Look & Poster

Street Dancer 3D: वरुण लेंगे पाकिस्‍तानी इनायत से पंगा

डांसरों की दुनिया को दिखाने वाली वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्‍म ‘स्‍ट्रीट डांसर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

रेमो डिसूजा के निर्देश की ये तीसरी फिल्‍म है जिसमे रेमो ने डांस के हर अंदाज को दिखाने की पूरी कोशिश की है. फिल्‍म की कहानी में इस बार इंडियन वरुण धवन की डांसिंग टीम पाकिस्‍तानी श्रद्धा कपूर की टीम से पंगा लेती हुई नजर आएगी.

ट्रेलर से साफ है कि फिल्‍म में वरुण, पाकिस्‍तानी लड़की इनायत यानी श्रद्धा कपूर को इस डांसिंग बैटल में हराना चाहते हैं. वही फिल्म में अन्य कलाकारों की बात करें तो स्‍ट्रीट डांसर में एक्‍ट्रेस नोरा फतेही, शक्ति मोहन और प्रभु देवा भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X