बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की तबीयत अचानक खराब होने की खबर सामने आ रही है। मिथुन की मसूरी में अचानक तबीयत बिगड़ गई है। मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) वेबसीरीज को लेकर मसूरी में शूटिंग कर रहे हैं। खबरों के अनुसार फूड पॉइजनिंग की वजह से उनकी हालत बिगड़ी है। खराब तबियत की वजह से मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) खड़े नहीं हो पा रहे थे और मुश्किल से अपना शॉट भी पूरा किया था।
खबरों के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों मसूरी में फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। शनिवार को जब मिथुन इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो वह सेट पर अचानक से गिर पड़े थे। अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी।
बता दें, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बड़े पर्दे पर आखिरी बार 2019 में नजर आए थे। वे उन दिनों विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ताशकंद फाइल (Tashkand Files) में दिखे थे। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shashtri) की मौत पर आधारित थी। इससे पहले अभिनेता राहुल राय की भी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था।