श्रद्धांजलि : नहीं रहे ‘रामायण’ के ‘सुग्रीव’ श्याम सुंदर
News NewsAbtak

श्रद्धांजलि : नहीं रहे ‘रामायण’ के ‘सुग्रीव’ श्याम सुंदर

दूरदर्शन पर एक बार फिर प्रसारित होने वाली रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर का निधन हो गया है। उनका निधन 6 अप्रैल को पंचकूला के नजदीक कालका में हुआ। ख़बरों के हवाले से वो लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे।

इस घटना के बाद धारावाहिक में राम बने अरुण गोविल और लक्ष्मण बने सुनील लहरी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। अरुण गोविल ने ट्वीट करके उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की है।

वहीँ सुनील लहरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे सहयोगी श्याम कलानी के आकस्मिक निधन को सुनकर बहुत दुख और खेद है। उन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई। भगवान उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को शक्ति दे।

दरअसल देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से बीते दिनों रामायण का प्रसारण दोबारा शुरू किया गया है। जिसके बाद रामायण ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पुन: प्रसारण में भी रामायण ने लोकप्रियता का कीर्तिमान बनाया और 2015 से अब तक प्रसारित हुए किसी भी शो से अधिक टीआरपी बटोरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X