भारत के कई ग्रीन जोन वाले राज्यों में शराब पर लगे बैन को हटा दिया है, और धड़ल्ले से बिक्री शुरू हो चुकी है. शराब के मामले में जनता का बुरा हाल सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है.
ऐसे में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने वीडियो शेयर कर दिखाया कि थाईलैंड की वाइन शॉप्स का क्या हाल हो रहा है. सुनील ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शराब की दुकान को आप देख सकते हैं.
इस वीडियो के कैप्शन में सुनील ने लिखा, ‘थाईलैंड में शराब से बैन हटने के बाद का हाल.’ वीडियो में दुकान का एक कर्मचारी शराब की ढेरों पेटियां लेकर आता है और उन्हें बीचोंबीच रखकर रैपिंग खोल देता है. इसके बाद लोग इन पेटियों टूट पड़ते हैं. एक-एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पेटियां उठाने की कोशिश कर रहा है.
हालांकि शराब की बिक्री से बैन हटाने का रवीना टंडन और गीतकार जावेद अख्तर ने विरोध किया था. जावेद ने कहा था कि इसके परिणाम सभी के लिए विनाशकारी साबित होंगे.