सुप्रीम कोर्ट का ‘तांडव’ की टीम को अंतरिम राहत से इनकार, अभिनेत्रियां बोलीं, तो सबको अरेस्ट करें!
Bollywood NewsAbtak

सुप्रीम कोर्ट का ‘तांडव’ की टीम को अंतरिम राहत से इनकार, अभिनेत्रियां बोलीं, तो सबको अरेस्ट करें!

Hungama on Webseries Tandav-Filmynism

पिछले दिनों रिलीज हुई वेबसीरीज तांडव (Tandav) पर तांडव जारी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वेबसीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर व अन्य को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पूर्ण नहीं है और यह कुछ पाबंदियों के अधीन है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अली अब्बास जफर, अमेजन प्राइम इंडिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित व निर्माता हिमांशु मेहरा, शो के लेखक गौरव सोलंकी और अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब वेब सीरीज के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकियों में संबद्ध जमानत का अनुरोध कर सकते हैं। इधर, कोर्ट के इस फैसले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा व कोंकणा सेन शर्मा ने भी ट्वीट किए हैं।

अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा (Konkana Sen Sharma) ने अपने ट्वीट में लिखा है, शो में शामिल लगभग सभी ने स्क्रिप्ट पढ़ी और अनुबंध पर हस्ताक्षर किए! ते फिर सभी कलाकारों और क्रू को गिरफ्तार करें? उनका कहना है कि जब सबने इसमें काम किया है तो फिर दो-चार के खिलाफ आरोप कैसे बनता है। बता दें कि ऐसा ही कहना कई लोगों का है। आमलोगों का भी कहना है कि जब सबने मिलकर काम किया है, सबको इस सीन के बारे में पता है तो फिर दो चार लोगों को सजा क्यों।

वहीं, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने बस इतना ही लिखा है, सर्वोच्च न्यायालय की प्राथमिकताएं! बता दें कि तांडव के रिलीज के बाद से ही इस सीरीज पर हो-हल्ला शुरू हो गया था। सीरीज में एक सीन को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें बताया गया कि ऐसे सीन से एक धर्म विशेष के लोगों की भावना को ठेस पहुंची है। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर ठेस पहुंचाने को लेकर वेब सीरीज के निर्देशक और अन्य ने उनके खिलाफ प्राथमिकी को रद्द करने के अनुरोध को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं।

https://twitter.com/RichaChadha/status/1354612885230678026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X