सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है. साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है.
कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं बल्कि सिर्फ पूछताछ की थी. सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को कहा कि सभी दस्तावेज सीबीआई को दें. वही ख़बरों की माने तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दे सकती है.
वही SC का फैसला आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद साबित हुआ है कि बिहार पुलिस ने सही कार्रवाई की थी. बिहार सरकार का फैसला कानून के हिसाब से लिया गया था. अब सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा और मामले का सच सामने आएगा. सबकी इच्छा थी कि सुशांत केस की सीबीआई जांच हो. सुशांत केस की जांच सीबीआई ही सही तरीके से करेगी. सुशांत से पूरे देश की भावनाएं जुड़ी हुई हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक बयान देना सही नहीं. सुशांत केस में पहले दिन से राजनीति हो रही है. महाराष्ट्र की परंपरा है कि हर किसी को न्याय मिले. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.
हालांकि उन्होंने आगे कहा है कि मुंबई पुलिस ने सही तरीके से मामले की जांच की है. मुंबई पुलिस को उनके ही राज्य के नेता बदनाम कर रहे हैं तो ये सही नहीं है.