राॅकस्टार, हिंदी मीडियम व Fukrey Returs में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद 23 वर्षीय संजना संघी अगले साल सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म दिल बेचारा में दिखेंगी. यह फिल्म अब अगले साल 8 मई को रिलीज होगी, पहले यह 29 नवंबर को ही रिलीज होने वाली थी. बता दें कि हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन स्टार्स’ के आफिसियल हिंदी वर्जन दिल बेचारा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत व संजना संघी अभिनीत इस फिल्म का डारेक्शन मुकेश छाबरा कर रहे हैं, वही फोक्स स्टार स्टूडियो इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट से मिलती जुलती हो सकती है, लेकिन अब तक इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म की जो तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर जारी की है, उसमें संजना को अपनी बांहों में लिए हुए हैं. तस्वीर देखकर लग रहा है कि संजना को शायद कैंसर है और इसी दौरान दोनों में प्यार होता है. तस्वीर बहुत अच्छी है, इससे फिल्म के प्रति लोगों का आकर्षण और भी बढ गया है. सुशांत सिंह राजपूत फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान के साथ दिखे थे. वो कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं जिससे उन्हें फिल्में भी काफी ऑफर की जा रही हैं.
Bollywood
News & Gossips
अब अगले साल दिखेगी संजना-सुशांत की ‘दिल बेचारा’
- by filmynism
- November 15, 2019
- 0 Comments
- 149 Views