‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजामौली कोरोना पॉजिटिव
News NewsAbtak

‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजामौली कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस ने कई फिल्मी हस्तियों को अपनी चपेट में ले लिया है. अब फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 के निर्देशक डायरेक्‍टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और उनके फैमिली मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राजामौली ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.

राजामौली ने ट्वीट कर लिखा, “मुझे और मेरे परिवार को कुछ दिनों से बुखार है. ये धीरे-धीरे खुद ही कम हो गया लेकिन हमने टेस्ट कराया. नतीजों में पता चला है कि हममें कोविड-19 के हल्के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं. हमें डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वारनटीन किया गया है. हम सभी में फिलहाल कोई लक्षण नहीं हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन फिर भी हम प्रिकॉशन्स और इंस्ट्रक्शन्स फॉलो कर रहे हैं.”

वर्क फ्रंट की बात करें तो राजामौली फिल्म ‘आरआरआर’ की शूटिंग में बिजी थे. ये फिल्म लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है. इस फिल्म में बाहुबली की तरह भव्य और विस्तृत सेटअप देखने को मिलेगा.

हाल ही में बच्चन परिवार के अलावा एक्टर अनुपम खेर के घर में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस ऐश्वर्या अर्जुन भी कोविड-19 से संक्रमित हो गई. हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे ध्रुव भट्टाचार्य भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X