तापसी की नारी सशक्तिकरण पर बेस्ड ‘थप्पड़’ 28 फरवरी को होगी रिलीज़
Bollywood Box Office

तापसी की नारी सशक्तिकरण पर बेस्ड ‘थप्पड़’ 28 फरवरी को होगी रिलीज़

फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के बाद अब उनकी अगली फिल्म ‘थप्पड़’ आने वाली है। तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अगली फिल्म थप्पड़ को चर्चा में हैं। यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का ट्रेलर भी इस हफ्ते के अंत तक आ जाएगा।

खबरों की मानें तो फिल्ममेकर्स ने 31 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने का निर्णय लिया है। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं।इस फिल्म को भूषण कुमार के साथ अनुभव सिन्हा ने प्रड्यूस भी किया। फिल्म की कहानी नारी सशक्तिकरण पर बेस्ड है।

दरअसल मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म एक मिडल क्लास शादीशुदा महिला की कहानी है। लेकिन ये उसकी शादी होने या टूटने के बारे में बिलकुल नहीं है। कोई महिला शादी को कैसे देखती है, ये उस बारे में है। किसी महिला के लिए शादी क्या होती है? इसमें क्या अच्छी और बुरी बातें होती हैं? असल घटना से प्रेरित इस फिल्म में ये सब एक महिला के नज़रिए से दिखाया जाएगा।

गौरतलब है कि तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ और ‘मिशन मंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार कमाई की। वहीं सांड की आंख के साथ वो लोगों के दिलों पर छा गईं। ‘थप्पड़’ में तापसी पन्नू के अलावा रत्ना पाठक, मानल कौल, दिया मिर्जा, तन्वी आजमी और राम कपूर भी नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X