अनन्या पांडे के साथ LIGER में दिखेंगे साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा
More NewsAbtak

अनन्या पांडे के साथ LIGER में दिखेंगे साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा

Vijay Deverakonda & Ananya Pandey in Liger-Filmynism

तेलुगु फिल्मों (Telugu Film) के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) जल्द ही करण जौहर की फिल्म लाइगर (Liger) में नजर आएंगे। करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जारी किया है। इस पोस्टर में विजय देवराकोंडा फाइटिंग ग्लब्ज पहने हुए हैं। बता दें कि विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म में एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी नजर आएंगी। फिल्म का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है।

लाइगर के पोस्टर को लेकर करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, बड़े पर्दे के राजा और कई दिलों के मालिक, लाइगर को प्रस्तुत करते हुए काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey)। फिल्म को पुरी जगंनाध डायरेक्ट करेंगे। बता दें कि इस फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पोस्टर बहुत अच्छा बना है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।

करण जौहर (Karan Johar) की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, फिल्म लाइगर (Liger) में विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) एक बॉक्सर का किरदार अदा करेंगे। इसके लिए उन्होंने बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी ली है। ऐसे में इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटिड हैं। अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस को भी बेसब्री कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X