80 के दशक की वो खूबसूरत अदाकारा जिसकी एड्स ने ली जान
Bollywood

80 के दशक की वो खूबसूरत अदाकारा जिसकी एड्स ने ली जान

80 के दशक की फेमस एक्‍ट्रेस निशा नूर साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री की टॉप एक्‍ट्रेस के आखिरी पल बेहद दर्दनाक थे। हर फिल्‍म निर्माता उनके साथ काम करना चाहता था। उस दौर में कमल हासन और रजनीकांत तक निशा के साथ काम करने को बेताब रहते थे। इन दोनों ने निशा नूर के साथ काम किया भी है।

इतनी सफलता और करोड़ों चाहने वालों के बावजूद निशा की निजी जिंदगी दुख और अकेलेपन से भरी थी। अपने ज़माने की टॉप एक्‍ट्रेस रह चुकीं निशा को फिल्‍म इंडस्‍ट्री छोड़ने के बाद किसी का साथ नहीं मिला। जो निर्माता-निर्देशक कभी उनके दरवाज़े पर लाइन लगाकर खड़े र‍हते थे उन्‍होंने भी निशा की सुध नहीं ली।

एक दिन सड़कों पर निशा नूर को बड़ी खराब हालत में पाया गया। इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। अस्‍पताल में पता चला कि निशा को एड्स है और इसी वजह से उनकी ये हालत हुई है। साल 2007 में निशा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

खबरों की मानें तो निशा को नागोर दरगाह के पास बहुत ही ज्‍यादा बुरी हालत में पाया गया था। उस वक्‍त निशा की हालत इतनी ज्‍यादा खराब थी कि उनके शरीर पर कीड़े और चीटियां चल रहीं थीं। उनके पास उनका ध्‍यान रखने के लिए कोई भी नहीं था। और इस तरह इस एक्‍ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X