साल 2020 की पांच ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताएँगे जिनकी इस साल सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज होंगी-

आलिया भट्ट को पिछले साल बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला, और यह साल भी वह कुछ बेहतरीन करने का प्रयास कर रही हैं, आलिया भट्ट की इस साल चार फिल्में रिलीज होंगीं, जिनमे RRR, सड़क 2, गंगूबाई काठियावाड और ब्रहमास्त्र जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।

कंगना रनौत इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक है, कंगना की इस साल तीन फिल्में रिलीज होना तय हो गयी हैं, इसी महीने फिल्म पंगा में कंगना हॉकी प्लेयर के किरदार में नजर आएँगी, इसके अलावा कंगना थलाइवी और धाकड़ में नजर आएँगी।

कियारा आडवाणी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनका साल 2019 बहुत ही बेहतरीन गुजरा, यह साल उनके करियर का लकी साल था, साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह से उन्हें बड़ी लोकप्रिय मिली, अगर साल 2020 की बात करें तो कियारा इस साल चार फिल्में करेंगी, जिनमे लक्ष्मी बम, इंदु की जवानी, शेरशाह और भूल भुलैया 2 जैसी दमदार फिल्में शामिल हैं।

दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली तापसी पन्नू हर तरह के किरदार में फीट हो जाती है, तापसी इस साल थप्पड़, रश्मि राकेट और हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों में नजर आएँगी।

भूमि पेडनेकर इस साल चार फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करती नजर आएँगी, भूमि इस साल भूत, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, तख्त और दुर्गावती जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाती नजर आएँगी।