भोजपुरी फिल्मों के जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. इस बार फिल्म में दर्शकों को दिनेशलाल यादव निरहुआ का नया अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है वहीँ निरहुआ के सभी फिल्मों की तरह इस फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद आ रही है.
यूट्यूब पर इस ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर यह ट्रेलर अब जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता वसीम खान सुपरहिट फिल्म ‘मुकद्दर’ के बाद सत्य घटना पर आधारित फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ लेकर दर्शकों के बीच में आ रहे हैं.
एसके फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में निरहुआ हैं और उनकी नायिका आम्रपाली दुबे हैं. एंग्री यंगमैन शमीम खान इस फिल्म में सशक्त भूमिका में नजर आने वाले हैं.