बड़े पर्दे पर कई नये चेहरे उतारने वाले फिल्म मेकर करण जौहर जल्द ही ‘झांसी की रानी’ में रानी लक्ष्मीबाई के बचपन के किरदार से पॉपुलर हुई उल्का गुप्ता को बॉलीवुड में चांस दे सकते हैं. छोटे पर्दे पर अपनी शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली उल्का अब बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेर सकती हैं. करण जौहर कि फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ में उल्का नजर आ सकती हैं. बता दें, इस फिल्म के लिए करण ने लीड रोल के लिए टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को साइन कर लिया है और अब जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि फिल्म में उल्का का किस तरह का किरदार होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर अपलोड तस्वीरों में उल्का के फिल्म के लिए मेकओवर साफ दिखाई दे रहा है. उल्का के बारे में बता दें कि वह काफी दिनों से छोटे पर्दे पर नजर नहीं आईं, लेकिन वह लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के कारण छाई रहती हैं. गौरतलब है कि उल्का ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2009 में आये टीवी शो ‘झांसी की रानी’ से किया था. इस टीवी सीरियल में उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के बचपन का किरदार निभाया था.
बिहारी बाला है ‘झांसी की रानी’
बिहार के सहरसा की रहने वाली उल्का गुप्ता अपने सांवले होने के चलते कई बार उन्हें रिजेक्ट किया जा चुका है. हालांकि उनके सांवले कलर का फायदा भी मिला और इसी वजह से उन्हें ‘सलोनी की बेटी’ सीरियल मिली थी. उल्का इन दिनों सीरियल ‘शक्तीपीठ के भैरव’ में नजर आ रही हैं. उल्का गुप्ता का जन्म 12 अप्रैल 1997 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता गगन गुप्ता थियेटर आर्टिस्ट जबकि उनकी बहन गोया गुप्ता एक्ट्रेस हैं. गोया ने साल 2012 में सीरियल ‘लाखों में एक’ में काम किया है. बता दें कि उल्का की पढ़ाई मुंबई के रूस्तमजी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. उल्का का कहना है कि पिता उनके सबसे अच्छे दोस्त और गाइड हैं. कहा जाए तो वे उनके रोल मॉडल हैं. सहरसा शहर के चांदनी चौक के रहने वाले गगन गुप्ता 30 साल पहले मुंबई चले गए थे. मुंबई में उन्होंने कई साल तक स्ट्रगल किया, लेकिन फिर भी थियेटर आर्टिस्ट से आगे नहीं बढ़ सके. हालांकि उन्होंने भी कई सीरियल्स में छोटे रोल किये. स्ट्रगल के दौरान ही उन्होंने मंजू गुप्ता से शादी कर ली. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि पिता के पास उतने पैसे नहीं थे कि वे उल्का का एडमिशन किसी बेस्ट एक्टिंग इंस्टिट्यूट में करा सके. लिहाजा, उन्होंने खुद उल्का को एक्टिंग की बारिकियां बताई. जब उल्का 10 साल की थी तो उन्हें टीवी सीरियल ‘रेशम दान’ में पहला ब्रेक मिल गया. इसके बाद उन्होंने ‘सात फेरे’, ‘सवारी’, ‘सलोनी की बेटी’ जैसे सीरियल्स में काम किया. साल 2009 में उन्हें ‘झांसी की रानी’ मिली. बता दें कि उल्का तेलगू फिल्म ‘अंधरा पोरी’, मराठी फिल्म ‘ओढ-एट्रेक्शन’, सीमा कपूर की हिन्दी फिल्म ‘मिस्टर काबेडी’ में लीड रोल प्ले चुकी हैं.
Bollywood
‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ में नजर आएंगी ‘झांसी की रानी’ उल्का गुप्ता
- by
- November 24, 2017
- 0 Comments
- 179 Views