आखिरकार 21 साल बाद बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर जेसिया का तलाक हो गया है. आपको बता दें कि अर्जुन और मेहर की सहमति से ही कोर्ट ने तलाक के लिए अर्जी दी थी, जिसके कारण फैमिली कोर्ट ने दोनों को आधिकारिक तलाक दे दिया है. अर्जुन और मेहर की शादी के 21 साल पूरे हो चुके हैं. इसके साथ उनकी दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम माहिका और मायरा है. साल 1998 में अर्जुन और मेहर ने लव मैरिज शादी की थी, जहां कुछ सालों के बाद 2011 से ही इनके रिश्तो में अनबन एवं टकराव की खबर आने लगी थी. वही आपको बता दें कि बीते काफी समय से अर्जुन घर छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला संग रह रहे थे.
जब हाल ही में गैब्रिएला ने जब अर्जुन के बेटे को जन्म दिया तो इस बात पर मुहर लग गई की मेहर और अर्जुन का रिश्ता पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर है. यह भी कहा जा रहा है कि अर्जुन की जिंदगी में गैब्रिएला के आने के बाद ही मेहर और उनके निजी रिश्ते में टकराव एवं चीजें बिगड़नी शुरू हुई थी. दोनों बेटियों माहिका और मायरा की कस्टडी मां मेहर के हाथों फैमिली कोर्ट ने सौंपी है. अर्जुन रामपाल की बेटी मां के साथ बांद्रा स्थित डुप्लेक्स में रहेंगी. इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब तलाक के बाद अर्जुन गैब्रिएला से शादी कर सकते हैं. हालांकि गैब्रिएला के लिए अर्जुन अपना प्यार कई बार सोशल मीडिया के जरिए भी जाहिर करते आए हैं.
Bollywood
NewsAbtak
21 साल बाद अर्जुन रामपाल व मेहर जेसिया का हुआ तलाक
- by filmynism
- November 21, 2019
- 0 Comments
- 291 Views