Watch Full Movie: Khesari Lal, Akshara Singh की सबसे बड़ी हिट भोजपुरी फिल्म
Bhojpuri Videos

Watch Full Movie: Khesari Lal, Akshara Singh की सबसे बड़ी हिट भोजपुरी फिल्म

जहाँ एक तरफ होली का रंग चढ़ना शुरू हो चूका है वहीँ होली की छुट्टियां भी शुरू हो चुकी है अब ऐसे में क्यों न भोजपुरी फिल्म की फुल ऑन पूरी फिल्म की लिस्ट देखी जाए.

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की जो जीता वोही सिकंदर 2014 की भोजपुरी फिल्म दर्शकों ने काफी ज्यादा पंसद की. इतना ही नहीं, कमाई के मामले में भी फिल्म सुपरहिट रही. जो जीता वोही सिकंदर एक एक्शन/देशभक्ति/रोमांस की स्टोरी लाइन पे निर्धारित फिल्म है. इस फिल्म को अजय कुमार झा ने निर्देशित किया है और अनुज कुमार व दुर्गा मौमदार इस फिल्म के निर्माता हैं.

फिल्म में खेसारी लाल यादव एक निडर ऑफिसर का रोल करते नजर आ रहे हैं. इस रोल में खेसारी लाल यादव करप्शन और देशद्रोहियों के खिलाफ लड़ते नजर आए हैं. फिल्म की स्टोरी में सभी एक्टर्स ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया है.फिल्म मे कुल 8 गाने हैं जिनमें दर्शकों को ‘आग लगा के फूकं देहाब’ और ‘कौना जीला के बहुत जबरदस्त लगे’ काफी पंसद आए. फिल्म में लीड रोल के अलावा सपोर्टिंग एक्टर अनूप अरोरा, हीरा लाल यादव, पूनम दूबे प्रयंका पंडित और उमेश सिंह ने भी अच्छा काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X