नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज जामताड़ा- सबका नंबर आएगा (Sabka Number Aayega) 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. यह फिल्म झारखंड के एक छोटे से इलाके पर आधारित जामताड़ा सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है. इस सीरीज में अभिनेत्री पूजा झा भी अहम किरदार में दिखाई देंगी. पूजा ने बताया कि पहले मुझे लीड रोल गुड़िया के लिए काॅल आया था, फिर जब आन फलोर जाने वाले थे तब कास्टिंग डायरेक्टर का काॅल आया कि सेकेंड लीड की गर्लफ्रेंड लवली का रोल है, छोटा है, पर करोगी तो अच्छा है. लवली 16 साल की है, जिसे राॅकी नाम के लड़के से प्यार हो जाता है. राॅकी दबंग टाइप का लड़का है, इसलिए इसे में अंदर ही अंदर पसंद करती हूं. पूजा ने कहा कि राॅकी मुझे प्यार नहीं करता, पर लास्ट में जब वह मुझे बचाने आता है, तब एक अलग फीलिंग देखने को मिलती है. सोमेंद्र पाढी के साथ काम कर मुझे बहुत मजा आया.
नेटफ्लिक्स सीरीज का ट्रेलर काफी रोमांचक है. सीरीज के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे शहर के कुछ लड़कों, बैंकिंग फ्रॉड कर देशभर के लोगों को करोड़ों रुपयों को चूना लगाते हैं. नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर सोमेंद्र पाढ़ी के निर्देशन में बनी सीरीज जामताड़ा- सबका नंबर आएगा 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस सीरीज में अवसर और प्रेरणा का कॉकटेल दिखाया गया है जो सामान्य लोगों को अपराध की दुनिया में ले जाता है. सीरीज में एक्टर अमित स्याल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, पूजा झा, अक्ष परदसनी, स्पर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार और अंशुमान पुष्कर शामिल हैं.
पूजा ने कहा कि राॅकी मुझे प्यार नहीं करता, पर लास्ट में जब वह मुझे बचाने आता है, तब एक अलग फीलिंग देखने को मिलती है. सोमेंद्र पाढी के साथ काम कर मुझे बहुत मजा आया.
डायरेक्टर के अनुसार, फिशिंग का मुद्दा मीडिया में बहुत आम है और अभी तक बहुत कम आंका गया है. मैं जामताड़ा गया हूं और इस बारे में कई लोगों से बात की उन्होंने बताया कि इन घोटालों को कैसे निकाला जाता है- ये कहानियां इतनी वास्तविक हैं अविश्वसनीय हैं कि मुझे लगा कि मैं इन्हें दुनिया से साझा करूं. मैं भारत के एक छोटे से शहर से दुनिया भर के दर्शकों तक इस कहानी को ले जाने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हूं