डायरेक्ट मोहित सूरी की फिल्म ‘मलंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके ट्रेलर में हर किरदार कत्ल करने की अपनी अलग वजह बताता दिख रहा है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू हैं.
जितना ट्रेलर में निगेटिव शेड को दिखाया गया हैं. चारों करेक्टर्स को जान लेना पसंद है, लेकिन कौन किसकी और क्यों जान लेगा ये खुलासा तो 7 फरवरी को होगा. उसी दिन यह फिल्म रिलीज होगी.
आदित्य के साथ मोहित सूरी के ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ‘आशिकी-2’ में साथ काम कर चुके हैं. वहीं दिशा पाटनी की बात करें तो ट्रेलर में उनकी एंट्री ही डार्क पिंक बिकिनी में होती है. उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार काफी बोल्ड दिखने वाला है.