भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की ‘ड्रीम गर्ल’ अभिनेत्री गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने पिछले दिनों अपना जन्मदिन मनाया। सादगी से मनाये गए इस सेलेब्रेशन में भोजपुरी इंडस्ट्री की कई दिग्गज जुटे थे। सबने गुंजन (Gunjan) को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दीl इस दौरान कई अभिनेत्रियों ने गुंजन को लव यू कहा, जिसके जवाब में गुंजन ने सबको लव यू टू कहा।
गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने कहा कि वह दिन मेरे लिए खास था और जिन लोगों ने इसे और खास बनाने का काम किया है। उसका मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। आपके प्यार और आशीर्वाद का मेरी लाइफ में बहुत महत्व है। आपने हमेशा अपने अपनत्व से मुझे प्रेरित किया है। हर बार आपकी दुआ हमें मिलती हैं। मैं इससे काफी खुश हूं।
आपको बता दें कि कोविड 19 (COVID19) की वजह से लॉकडाउन के बाद गुंजन ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘अजनबी’ बीते दिनों पूरी की थी, जिसके निर्माता अरूण दुबे व अर्थव मीडिया और निर्देशक राम जे. पटेल हैं। गुंजन इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थी। वहीं, ‘दूल्हा ऑन सेल’ गुंजन पंत की फिल्म है, जीस की शूटींग भी पूरी हो गयी है जो B4U मोशन पिक्चर्स के एसोसिएशन से बनी है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह हैं। जबकि फिल्म को संजय श्रीवास्तव निर्देशित किया है । इसके अलावा भी उनके पास कई प्रोजेक्टस हैं, जिस पर 2021 में वे काम करने वाली हैं।