सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बीते साल काफी सुर्खियों में रही थीं। सुशांत के निधन से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को जेल भी जाना पड़ा था, पर अब सबकुछ ठीक है। हाल में एक वीडियो सामने आया है जिसमें रिया चक्रवर्ती के आगे-पीछे फोटोग्राफर्स खड़े दिखाई दे रहे हैं और वह उनसे कह रही है कि अब हो गया मेरे पीछे मत आइए।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का यह वीडियो वूंपला (Voompla) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती बांद्रा में नजर आईं, जिसे लेकर फोटोग्राफर भी उनके आस-पास दिखाई दिए। वहीं, रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने उनके सामने हाथ जोड़ते हुए कहा कि अब मैं जा रही हूं, आप मेरे पीछे मत आना प्लीज… इसके बाद रिया कार में बैठकर वहां से चली जाती हैं। वीडियो में रिया ब्लैक ट्राउजर और ग्रे टी-शर्ट में दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सुर्खियों में आ गई थी। और ड्रग्स मामले में भाई के साथ उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। तब रिया और उसकी फैमिली के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था, पर अब सबकुछ ठीक हो गया है। हालांकि बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले का भी अब तक सही से पटाक्षेप नहीं हो सका है ।