पूरी ज़िंदगी सबको याद रहती है पहली कमाई!
Celeb Speaks Television

पूरी ज़िंदगी सबको याद रहती है पहली कमाई!

पैसे कमाने की इक्षा सभी की होती है।पहली कमाई बस कमाई ही नहीं एक याद भी होती है।वह याद पूरी ज़िन्दगी मेहनत करने की ओर प्रेरित करते रहती है।इस रिपोर्ट में हम बताने वाले है कुछ टीवी स्टार्स की पहली कमाई और उस कमाई के पीछे को दास्तां।

मशहूर टीवी सीरियल ‘ ये रिश्ता क्या कहलाता है ‘ की हिमा खान को कुछ एपिसोड्स की सूटिंग के बाद 45 हजार मिले थे।

लोपामुद्रा को पहली बार 5 हजार का चेक मिला। उन्होंने एक फैशन शो में हिस्सा लिया था। ‘साथ रहेगा आलवेज ‘ में काम कर रही नेहा मरदा को पहली बार 1 लाख 35 हजार का चेक मिला था।
कॉलेज के दिनों में कविता कौशिक ने एक शो होस्ट किया था।पांच शो होस्ट करने के बाद कविता को 1500 प्रतिदिन के हिसाब से पैसे मिले थे।

एक प्ले में हिस्सा लेने के लिए टीना दत्ता को पहली बार 500 रुपए मिले थे।वही रश्मि देसाई को एक हेयर ऑयल के एड के लिए एक हजार मेहनताना मिला था।

मशहूर टीवी सीरियल ‘ कुंडली भाग्य ‘ में दिखने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य का पहला मेहनताना 10 हजार था। उहोंने एक डिटर्जेंट पाउडर की एड फिल्म में काम किया था।

एक्टर कारण पटेल को पहली बार एक बैंक के एड के लिए 600 रूपए मिले थे।रवि दुबे को एडफिलम के लिए 20000 रुपए मिले थे। दिव्यांका त्रिपाठी की पहली कमाई 250 रुपए से शुरू हुई थी।दिव्यांका त्रिपाठी ने आल इंडिया रेडियो पर एक कार्यक्रम होस्ट किया था जिसका मेहनताना उन्हें 250 मिला।

डेनिम की जींस खरीदने की चाहत में शसांक को सेल्समैन बनना पड़ा था। शासंक बतौर सेल्समैन एक मॉल में काम करते थे।उन्हें इस दौरान 1100 कमाई हुई थी।

अपने होमटाउन देहरादून में काम करने वाली आशा को पहली बार 3500 रुपए मिले थे।इंटर्नशिप के दौरान रिद्धि को 1 हजार रुपए मिले थे।उहोंने एक प्राइवेट फर्म में पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान इंटर्नशिप किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X