फिल्मकार ब्रज भूषण के निर्देशन में एक फिल्म बन रही है, जिसका नाम है ‘टीन एजर्स लव स्टोरी’. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में जोर शोर चल रही है. फिल्म की कहानी टायटल के अनुसार यूथ बेस्ड ही है. इसको लेकर निर्देशक ब्रज भूषण काफी उत्साहित हैं, और वे कहते हैं कि फिल्म ‘टीन एजर्स लव स्टोरी’ नई पीढी के लोगों को खूब पसंद आने वाली है. इसमें फन भी है, रोमांस भी है. एक्शन भी है, इमोशन भी है, थ्रिलर भी है, गाने और डांस भी हैं. यूं कहें कि एक फ्रेश इंटरटेंमेंट के सारे तत्व हमारी फिल्म है, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.
बता दें कि सिद्धि विनायक आर्टिस्टिक इमेजिनेशन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘टीन एजर्स लव स्टोरी’ में भरत गांधी और जोया खान लीड रोल में हैं. इनके अलावा संजय पांडेय, माया यादव, अनूप अरोड़ा, पुष्पा वर्मा, प्रेमा किरण, अयाज खान, राजेश गुप्ता और गोपाल राय भी मुख्य भूमिका हैं. फिल्म की कास्टिंग को लेकर ब्रज भूषण ने बताया कि फिल्म की कास्ट कहानी के डिमांड के अनुसार है. सभी सेट पर अपना हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं. हमारे बीच तालमेल बेहतरीन है, इसलिए फिल्म की शूटिंग में कोई परेशान नहीं आ रही है. फिल्म में भरत और जोया की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आयेगी, क्योंकि दोनों के बीच एक पॉजिटिव वेब है और अच्छी अंडरस्टेंडिंग बन रही है.
Bhojpuri
First Look & Poster
‘टीनएजर्स लव स्टोरी’ में दिखेगी पहले-पहले प्यार की खुमारी
- by filmynism
- December 1, 2019
- 0 Comments
- 166 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022