बीते शुक्रवार यानी कल बॉक्स ऑफिस पर दो फ़िल्में रिलीज़ हुई, जिसमे दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ और दूसरी अजय देवगन की ‘तानाजी : द अनसंग वारियर’ . दोनों ही फिल्मो की चर्चा रिलीज़ से पहले जोरो पर थी, रिपोर्ट के मुताबिक, छपाक ने पहले दिन साढ़े 5 करोड़ का बिजनेस किया है.
वहीं फिल्म तानाजी की बात की जाए तो बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म में दमदार शुरुआत की है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 15 से 16 करोड़ का शानदार कलेक्शन बटोरा है और उम्मीद की जा रही है की इस वीकेंड पर ये फिल्म 50 करोड़ के कलेक्शन के पास पहुंच सकती गई.
दोनों फिल्म के लिए क्रिटिक और फैंस से भी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है वही तानाजी में अजय देवगन के साथ साथ फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा रहे सैफ अली खान को भी अपने परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफ मिल रही है. दोनों फिल्मों को माउथ पब्लिसिटी का भी जबरदस्त फायदा होता नजर आ रहा है.