भोजपुरी स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) व अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ काम कर रही नवोदित अभिनेत्री जोया खान (Zoya Khan) फिल्म इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। सेट पर निरहुआ और अक्षरा के साथ खूब खुश हैं। अक्षरा व निरहुआ के बारे में कहती हैं कि दोनों के साथ काम कर बहुत अच्छा लग रहा। वहीं, निरहुआ कैसे लगते हैं, पर हंसती हुई कहती हैं वो तो दिल के स्टार हैं।
बता दें कि फिल्म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) की शूटिंग लखनऊ (Lucknow) के पास रायगढ़ पैलेश में हो रही है। जोया कहती हैं कि ‘जान लेबू का’ एक मसालेदार कॉमेडी वाली फिल्म है। इसमें मेरा किरदार अक्षरा की बहन का है, जो बेहद मजेदार है। मैं दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की बड़ी फैन हूं। मुझे उनकी एक्टिंग बेहद पसंद है। अक्षरा सिंह के बारे में जोया कहती हैं कि मुझे उनके साथ बहुत कुछ सीखने को मिला है।