बाॅलीवुड में इन दिनों नए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। 2020 में बाॅलीवुड ने बहुत कुछ खोया है, इसलिए फिल्मी फैंस के लिए यह साल खुशियों भरा होने वाला है। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बाद सिंगर हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) भी मां बनने वाली हैं। जी हां, हर्षदीप कौर अगले मंथ पति मनकीत सिंह के साथ पहले बच्चे का स्वागत करने को तैयार हैं। इसी महीने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अनीता हंसनंदानी (Anita Hassanandani) भी इसी फरवरी में ही गुड न्यूज देने वाली हैं।
सिंगर हर्षदीप कौर (Singer Harshdeep Kaur) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में वो अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करते हुए दिखी वहीं दूसरी फोटो में हर्षदीप और मनकीत एक दूसरे को देखते हुए दिखे। कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस छोटे बच्चे से मिलने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं, ये मेरा आधा अंश है और आधा उसका, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। जूनियर कौर सिंह जल्द ही मार्च 2021 में आने वाला है। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। दोनों की फोटो बेहद प्यारी लग रही हैं। हर्षदीप तो इन फोटो में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
प्रेग्नेंसी में फिटनेस पर ध्यान दे रहीं करीना कपूर
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में करीना ने बच्चे के लिए अपने घर को नया लुक दिया था। सैफ अली खान तैमूर के बाद अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि सैफ अली खान की वेबसीरीज तांडव को लेकर बहुत बवाल मचा था। वहीं, टीवी अभिनेत्री अनीता हंसनंदानी (Anita Hassanandani) ने भी पिछले दिनों पति के साथ बेबी डंप दिखाते हुए फोटो शेयर किया था। तस्वीर में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे।